रायपुर. राज्यपाल अनुसुइया उइके सोमवार को बैगा समाज के सम्मेलन में शामिल होने कवर्धा पहुंची थीं. इस दौरान सर्किट हाउस में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया. इसके अलावा सर्व आदिवासी समाज एवं बैगा समाज के प्रतिनिधिमंडल व कवर्धा में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हरीतिमा संगठन के प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल का स्वागत किया.

राज्यपाल उइके ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली. इस अवसर पर डीएफओ चूड़ामणि सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे. इस मौके पर राज्यपाल ने भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

कबीर जयंती की लोगों को दी शुभकामनाएं
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कबीर जयंती के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि भक्तिकाल के निर्गुण धारा के प्रवर्तक संत कबीरदास महान समाज सुधारक थे. उन्होंने तत्कालीन समाज को नई दिशा प्रदान की और समाज में फैली कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से आम जनता को भाईचारा, प्रेम, सद्भावना और मानवता का संदेश दिया. उनके दोहे मनुष्य को अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश में ले जाने का कार्य करते हैं. उनके संदेश वर्तमान समय में भी प्रासंगिक हैं.

राज्यपाल कल स्वैच्छिक रक्तदाताओं का करेंगी सम्मान
राज्यपाल अनुसुइया उइके कल राजभवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. उल्लेखनीय है कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के शताब्दी वर्ष पूरे होने एवं विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रदेश के स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं मानवीय विकास के कार्य में रेडक्रॉस को सहयोग देने वाली संस्थाओं का सम्मान करने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.


लोगों से की रक्तदान करने की अपील
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राज्य के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है. रक्तदान को सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है. ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता की निरंतर पूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह होना जरूरी है. राज्यपाल उइके ने कहा है कि स्वस्थ्य व्यक्ति सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए चिकित्सक की सलाह पर स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं.