विकास कुमार/सहरसा: बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंचे. वे दोपहर पटना से हवाई मार्ग द्वारा सहरसा हवाई अड्डा पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 

इसके बाद वे सड़क मार्ग से विश्वविद्यालय के लिए रवाना हुए. उनके आगमन को लेकर सहरसा से मधेपुरा तक मुख्य मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. जगह-जगह पुलिस कर्मियों और दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. शहर के चौक-चौराहों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था, ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आवारा कुत्तों का आतंक, 19 लोगों पर बोला हमला