अनमोल मिश्रा, सतना/शशांक द्विवेदी, खजुराहो। Madhya Pradesh सतना के चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 12वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल हुए। उन्होंने स्वर्ण पदक और नाना जी देशमुख पदक देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

बुधवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 12वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मुख्य अतिथि रहे।

ये भी पढ़ें: जीवाजी यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह: PhD के 258 और PG के 283 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की

इस समारोह में राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने हाथों से 32 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और एक स्टूडेंट को नाना जी देशमुख पदक प्रदान किया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर परमार ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही छात्रों को अपने देश हित में काम करने की सलाह भी दी हैं।

खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे राज्यपाल

इसके बाद राज्यपाल सतना से रवाना हुए। वे ट्रांजिट विजिट के लिए कुछ समय खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। कुछ समस्या के लिए एयरपोर्ट लाउंज में रुके। जहां छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर गवर्नर का स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से राजधानी भोपाल के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़ें: MP BYPOLLS 2024: एमपी में बैलेट पेपर से उपचुनाव की मांग, कांग्रेस ने 3 साल से जमे अधिकारियों की मांगी सूची, इधर अरुण यादव के आवास पर हुई बैठक

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m