रायपुर. राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सली हमले में शहीद हुए डिस्ट्रीक्ट रिजर्व गॉर्ड (डी.आर.जी.) के जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल टंडन ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने नक्सली हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

गौरतलब है कि बस्तर में प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया है. इस घटना में डीआरजी के 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 6 जवान घायल हो गए हैं. घटना बीजापुर जिले की है. कुटरु और फरसेगढ़ के बीच की है. नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रही बस को उड़ा दिया है. ये ब्लास्ट आईईडी से किया गया है. फिलहाल जवानों का इलाज बीजापुर जिला हॉस्पिटल में चल रहा है. बता दें कि जिस बस को नक्सलियों ने उड़ाया है, उसमें डीआरजी के 30 जवान बैठे हुए थे.