रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने न्यायाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी को आज राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके पूर्व गोस्वामी आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदस्थ थे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.

बारिश से पानी-पानी हुआ एयरपोर्ट: फ्लाइट पकड़ने यात्रियों को करनी पड़ी ट्रैक्टर की सवारी, VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL 

इस अवसर पर गृह मंत्री, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, खाद्य मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, महापौर भी उपस्थित थे.

‘लाल आतंक’ पर नकेल: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर, एक जवान जख्मी 

इस समारोह में मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी की धर्मपत्नी डॉ. नीलाक्षी गोस्वामी सहित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण उपस्थित थे. शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया और राष्ट्रपति के वारंट का वाचन किया.

Big Breaking News: अब बच्चों को भी लग सकेगी कोवैक्सीन, DGCI से मिली अनुमति

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं हाईकोर्ट के अधिवक्तागण उपस्थित थे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus