रायपुर। कल यानी एक अगस्त को मुस्लिमों का त्योहार बकरीद है. इस मौके पर राज्यपाल अनुसुइया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-जुहा की मुबारक बाद दी है.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने ईद-उल-जुहा पर मुस्लिम भाईयों और बहनों को हार्दिक बधाई दी हैं. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-जुहा का त्यौहार हमें बलिदानी-संस्कारवान बनने और समर्पण की सीख देता है. राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और प्रदेश के विकास की कामना की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-जुहा पर्व की मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा है कि ईद-उल-जुहा का पर्व ईश्वर के प्रति समर्पण एवं त्याग का प्रतीक है. इससे ईश्वर के प्रति प्रेम और समाज में भाईचारा और एकजुटता की भावना बढ़ती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं बचाव के उपायों का पालन करते हुए पर्व को मनाने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-जुहा की मुबारक बाद दी. चरणदास महंत ने कहा कि प्रेम भाईचारा, समर्पण के इस पर्व पर समस्त मुस्लिम समाज को बहुत बहुत बधाई. कोरोना संक्रमण काल ने सभी तीज त्योहारों के उत्साह पर गहरा प्रभाव डाला है. ईद-उल-जुहा के इस पर्व पर मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ, त्योहारों की खुशीयो पर कोरोना संक्रमण से बचाव का ध्यान अवश्य रखे.