राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. आज मध्य प्रदेश विधानसभा की शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति के बाद नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध मध्य प्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष चुने गए. जिसके बाद प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का सदन में अभिभाषण हुआ. हालांकि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत और फुंदेलाल मार्को ने टोका-टाकी की. विपक्ष ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का अभिभाषण में बार-बार जिक्र करने पर कहा कि राज्य का जिक्र करे.

एमपी विधानसभा को मिला नया अध्यक्ष: निर्विरोध चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर, CM मोहन ने दी बधाई, कहा- सदन की गरिमा और गौरवान्वित होगी

नवगठित सोलहवीं विधानसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य आमजन का संपूर्ण विकास है और इसके लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने विभिन्न योजनाओं से संबंधित आकड़े पेश करते हुए कहा कि जब तक गरीबों और अन्य वर्गों को उनका वाजिब हक नहीं दिला दिया जाता, सरकार चैन से नहीं बैठेगी. डबल इंजन की सरकार और बेहतर ढंग से विकास कार्य करेगी.

राज्यपाल ने कहा कि मुझे गर्व है की एमपी में शांतिपूर्ण निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. राज्य के सभी मतदाता और निर्वाचन आयोग और अतिथिगण सभी बधाई के पात्र हैं. नयी सरकार ने कार्यप्रभार ग्रहण करते ही जनता के लिए विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए उत्साह और संकल्प के साथ काम करना शुरू कर दिया है. नये साल में भारत में सेवा संकल्प का नया युग प्रारंभ हुआ है. जनता की आशा और आकांक्षा को पूरा करने का संकल्प लिया है. पीएम ने देश को परिवार माना है.

सदन में पूर्व पीएम की तस्वीर ले जाने पर अड़े कांग्रेस विधायक, नेता प्रतिपक्ष ने की सरदार पटेल और नेहरू की तस्वीर लगाने की मांग

मंगूभाई पटेल ने कहा कि जहां लोगों की उम्मदें खत्म होती है, वहां मोदी जी की गारंटी शुरू होती है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत हो रहा है. यात्रा के जरिये हितग्राही अपनी जिंदगी बदलने की कहानी सुना रहे हैं मोदी जी गारंटी यानी हर वादों का पूरे होने की गारंटी है. मोदी की गारंटी वाली गाड़ी नगर-नगर गांव गांव पहुंच रही है. जल जीवन मिशन आयुष्मान योजना सहित केंद्र की योजना के लाखों हितग्राही है.

राज्यपाल ने कहा कि मप्र के मन में बसे मोदी. नई संसद में नारी शक्ति अधिनियम लागू हुआ. मप्र में मेरी सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है. देश की करोड़ों माता बहनों की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं. 5 लाख से ज्यादा स्व सहायता समूह के माध्यम से 65 लाख महिलाओ को रोजगार से जोड़ा गया है. देश की करोड़ों माता बहनों की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं.

अध्यक्ष पर साथ, उपाध्यक्ष की आस: विधानसभा स्पीकर के लिए कांग्रेस ने दिया समर्थन, अब डिप्टी स्पीकर की कर रही मांग

राज्यपाल ने कहा कि डीजी लॉकर को प्रदेश में लागू करना बेहतर काम है. इसके माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं की मार्कशीट, दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे. शिक्षा सम्पूर्ण विकास का द्वार है. 450 करोड़ की राशि चयनित स्कूल का विकास किया गया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कुशल विकास पर भी सरकार ध्यान है. सीखो कमाओ योजना से कौशल विकास के काम को आगे बढ़ाया जाएगा. अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचाने का काम मेरी सरकार कर रही है. 82 लाख से अधिक निशुल्क गेस कनेक्शन दिये है. वंचित वर्गों का कल्याण प्राथमिकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus