
चंडीगढ़ : पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का कल 20 से 23 फरवरी तक राज्य के सीमावर्ती जिलों का दौरा संबंधित अधिकारियों के अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया है. यह दौरा अब 12 मार्च से 14 मार्च, 2024 तक होगा. राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसा सीमावर्ती जिलों से संबंधित अधिकारियों के अनुरोध पर किया गया है.
हालांकि सूत्रों का कहना है कि ऐसा किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच विफल हुई वार्ता के बाद किया गया है. साथ ही 21 फरवरी को ही संयुक्त किसान मोर्चा ने भी भाजपा सांसदों और नेताओं का घेराव करने की घोषणा की हुई है.
सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को डर है कि आंदोलनरत किसान कहीं राज्यपाल के कार्यक्रमों में व्यवधान न डाल दें. केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के किसान संगठनों के बीच विफल हुई वार्ता के बाद 21 फरवरी को ही किसानों ने दिल्ली कूच की घोषणा की हुई है, जबकि दूसरी ओर हरियाणा -पंजाब के बैरियर पर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं. ऐसे में किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच में टकराव होने की भी संभावना है, जिसका असर सीमावर्ती जिलों में आना निश्चित है.
आंदोलन कर रहे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का ज्यादातर प्रभाव क्षेत्र माझा के जिले हैं जो सीमावर्ती भी हैं. इस समय शंभू बैरियर पर पिछले सात दिनों से शंभू बैरियर पर बैठे किसानों में सबसे ज्यादा गिनती फिरोजपुर, अमृतसर, तरनतारन आदि सीमावर्ती जिलों की है.
- जरा संभलकर! होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर, रंग में भंग डालने पर काटनी पड़ सकती है जेल की सजा
- लल्लूराम डॉट काम और News 24 का होली मिलन : डिप्टी सीएम साव ने गाया फाग गीत, नगाड़े की धुन पर जमकर थिरके जनप्रतिनिधि और पत्रकार, देखें VIDEO…
- अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच : रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को खेला जाएगा सेमीफाइनल, जानिए रूट मैप…
- साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच करेगी EOW, सीएम साय बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, जानिए क्या-क्या लिए गए अहम निर्णय…
- ‘तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब’, जदयू मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान, कहा- अगर मुख्यमंत्री भांग पीकर आते तो…