कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी आलाकमान ने सौंपी है. पार्टी हाईकमान ने आगामी चुनाव के मद्देनजर गोविंद सिंह पर भरोसा जताया है. डॉ गोविंद सिंह भिंड जिले की लहार सीट पर अजेय योद्धा हैं. उन्हें अभी तक कोई भी नेता शिकस्त नहीं दे पाया है. अब क्या वो कांग्रेस की नैया भी पार लगा पाएंगे.
भिंड जिले की लहार विधानसभा भी कांग्रेस का वो किला है, जिसे बीजेपी भेद नहीं पाई है. इस सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. गोविंद सिंह 1990 से अंगद के पैर की तरह जमे हुए हैं. गोविंद सिंह ने अब एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारा है. डॉ. गोविंद सिंह ने लहार सीट पर 1990 की राम लहर, 2003 की उमा लहर, 2008 की शिवराज लहर और 2013 की शिवराज- मोदी लहर के बावजूद कामयाबी दिलाई है.
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी की लहर है. भिंड की लहार विधानसभा से 7 बार से लगातार पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह विधायक है. कांग्रेस सरकार के दौरान भी बड़े मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी मिली थी. बता दें कि कमलनाथ के दोनों पद को लेकर पहले से ही सियासत गर्मा गई थी. संभावना जताई जा रही है कि वे नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ सकते हैं. कांग्रेस 2023 के चुनाव में देरी नहीं करना चाहती है. इसलिए उनके पद छोड़ने के पीछे इन चुनावों की रणनीति को अहम कारण माना जा रहा है.
लहार सीट पर कांग्रेस के गोविंद सिंह का चुनावी इतिहास
- 1990- गोविंद सिंह ने बीजेपी के मथुरा महंत को 14617 वोटों से मात दी.
- 1993 – गोविंद सिंह ने बीजेपी के मथुरा महंत को फिर से 7822 वोटों से हराया.
- 1998 – गोविंद सिंह ने बीजेपी के मथुरा प्रसाद को 6086 वोटों से शिकस्त दी.
- 2003 – गोविंद सिंह ने बीएसपी के रामाशंकर सिंह को 4085 वोटों से हराया, बीजेपी तीसरे स्थान पर खिसक गई.
- 2008 – गोविंद सिंह ने बीएसपी के रमेश महंत को 4878 वोटों से शिकस्त दी, इस बार भी बीजेपी तीसरे नंबर पर रही.
- 2013 – गोविंद सिंह ने बीजेपी के रसाल सिंह को 6272 वोटों से हराया.
- 2018- गोविंद सिंह ने बीजेपी के रसाल सिंह को 9073 वोट से हराया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक