भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ दिया है. वो अभी एक साथ अध्यक्ष पद और नेता प्रतिपक्ष दोनों पदों पर काबिज थे. अब कमलनाथ केवल पीसीसी चीफ के पद पर ही बने रहेंगे. कमलनाथ की जगह पर पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.

MP VIDEO: उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा- PHD कैसे होती है ये सब जानते हैं ? राजनेताओं पर लगते हैं कई आरोप

पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी की लहर है. भिंड की लहार विधानसभा से 7 बार से लगातार पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह विधायक है. कांग्रेस सरकार के दौरान भी बड़े मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी मिली थी.

 कमलनाथ के दोनों पद को लेकर पहले से ही सियासत गर्मा गई थी. संभावना जताई जा रही है कि वे नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ सकते हैं. कांग्रेस 2023 के चुनाव में देरी नहीं करना चाहती है. इसलिए उनके पद छोड़ने के पीछे इन चुनावों की रणनीति को अहम कारण माना जा रहा है.

MP में रेत माफिया बेलगाम: प्रतिबंध के बावजूद नदी में जेसीबी से जारी है अंधाधुंध अवैध रेत उत्खनन, जलीय जीवों के घर भी छलनी कर रहे माफिया

बता दें कि बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. सोनिया गांधी से कमलनाथ की मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश में माहौल गरमा गया था. कमलनाथ पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष दोनों पदों पर बने हुए थे. एक पद छोड़ने को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. अब उन्होंने नेता प्रतिपक्ष छोड़ दिया है.

स्पेशल रिपोर्ट: गुजरात की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार खरीदने जा रही सुपर प्लेन, जानिए करीब 100 करोड़ की लागत वाले प्लेन की क्या होगी खूबियां ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus