ढाका। विदेश मंत्री एस जयशंकर संक्षिप्त आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को बांग्लादेश पहुंचे. बांग्लादेश वायु सेना बेस बंगबंधु में विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने जयशंकर का स्वागत किया.

अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात कर आने वाले दिनों में होने वाली उनकी भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए आधार तैयार करेंगे. दोनों देशों बांग्लादेश-भारत संयुक्त सलाहकार आयोग (जीसीसी) की सातवीं बैठक की तारीख तय कर सकते हैं, जो दिल्ली में होनी है. इसके अलावा जयशंकर अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

अधिकारी ने बताया, “ जयशंकर प्रधानमंत्री हसीना से उनके आधिकारिक आवास गण भवन में मुलाकात कर निमंत्रण पत्र सौंपेंगे और इसके बाद विदेश सेवा अकादमी में वह (जयशंकर) अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोमेन के साथ बैठक करेंगे.” मोमेन अकादमी में इफ्तार और उसके बाद जयशंकर के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी करेंगे. जयशंकर की आखिरी बांग्लादेश यात्रा पिछले साल मार्च में हुई थी.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने लोकसभा और जिला प्रभारियों में किया फेरबदल, देखिए पूरी सूची…