पुष्पलेश द्विवेद्वी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आई है। NCL के दुद्धीचुआ कोयला खदान की CHP में बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मजदूरों की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे। इस दौरान उनका बेलेंस बिगड़ा और वे नीचे गिर गए। इस हादसे में कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 

बड़ा हादसा: घर के बाहर बैठी बच्चियाें और महिला पर गिरी दीवार, 1 मासूम ने मौके पर तोड़ा दम

मामला जयंत चौकी थाना क्षेत्र का है। जहां CHP में ऊंचाई से गिरने की वजह से दो श्रमिकों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मजदूरों को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अतिक्रमण से घिरा एशिया का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट: महापौर ने खड़ा कर दिया बुलडोजर, जानिए फिर क्या हुआ…

इस पूरे हादसे में  ठेका कंपनी की लापरवाही मानी जा रही है। बिना किसी सेफ्टी के मजदूरों से काम कराया जा रहा था। फिलहाल इस मामले में किसी प्रशासनिक अधिकारी या कंपनी के जिम्मेदारों का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। चिंतनीय विषय यह भी है कि कोयला खदानों में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी अधिकारी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर मजदूरों की इस दर्दनाक मौत के बाद क्या कार्रवाई की जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H