Delhi Metro: DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर दिल्ली मेट्रो के अंदर झगड़े का वीडियो वायरल (Video of fight inside Delhi Metro goes viral) हुआ है। इसमें दो लड़कियों के बीच विवाद हो जाता है जो कि बुरी तरह भिड़ गई हैं और एक दूसरे तो खूब खरी खोटी सुना देती है। दोनों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

CM ममता को लगा बड़ा झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने 2011 के बाद से बने 5 लाख OBC प्रमाण पत्र रद्द किए

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आमने -सामने सीट पर बैठे बहस करते हुए पहली लड़की कहती है- इसने देखा नहीं कभी देख के पागल हो गई है दिल्ली मेट्रो को। इसपर दूसरी जवाब देती है- 10 सालों से यहीं रह रही हूं, मेट्रो क्या तेरे बाप की है? फिर पहली लड़की कहती है- तू अपने बाप पर जा।

यूपी में 2 शहजादों की जोड़ी वही पुरानी फ्लॉप फिल्मः PM मोदी बोले- इंडी गठबंधन में कैंसर से भी बुरी बीमारियां, पाकिस्तान का हमदर्द हमें डरा रहे हैं

इतने में मेट्रो में सवार कोई अन्य महिला पहली लड़की को समझाती है- छोड़ दो उसे उसका बच्चा है छोटाष तब पहली लड़की कहती है- बताओ क्या सिखाएगी ये अपने बच्चे को। फिर दूसरी लड़की जवाब देती है- वही जो तेरे बाप ने सिखाया है तुझे।

Supreme Court: छुट्टियों के लिए अपनी आलोचना पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई निराशा, कहा- अवकाश में भी आधी रात तक कर रहे हैं काम

मेट्रो में किसी ने इस पूरे झगड़े का वीडियो बना लिया और ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर शेयर कर दिया। ये वीडियो तुरंत वायरल हो गया और लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे। कई लोगों ने कहा- मेट्रो में तो ये रोज का तमाशा हो गया है. एक अन्य ने लिखा- भाई दिल्ली मेट्रो अखाड़ा हन गई है।

खटाखट, खटाखट, खटाखट..अपनी बेटी की शादी ऐसे व्यक्ति से नहीं करूंगा, जिसकी हों चार पत्नियां, CM हिमंत बिस्व सरमा ने क्यों कही ये बात?

झगड़ा और अश्लीलता के लिए बदनाम है दिल्ली मेट्रो

लंबे समय से DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता. इसके अलावा कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं।

PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H