Lalluram Desk. पत्नी सुनीता आहूजा से अनबन के बीच लगाए जा रहे तमाम तरह के आरोपों पर आखिरकार गोविंदा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, और अपनी कहानी बताई है.

ANI से बात करते हुए गोविंदा ने कहा कि उन्होंने अब बोलने का फैसला इसलिए किया क्योंकि चुप रहने से वह “कमजोर” दिखते और लोग उनके बारे में जो “परेशानी वाली” इमेज बना रहे थे, उसमें और इजाफा होता. पर्दे के पीछे क्या हो रहा है इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने एक “बड़ी साज़िश” का ज़िक्र किया और दावा किया कि उनके अपने करीबी लोग भी बिना जाने “इस्तेमाल” किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में जो देखा है, वह यह है कि कभी-कभी जब हम नहीं बोलते हैं, तो या तो हम कमजोर दिखते हैं या ऐसा लगता है कि हम ही समस्या हैं. इसलिए आज मैं जवाब दे रहा हूं. मुझे बताया गया था कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में इसमें शामिल हो सकते हैं, और उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि एक बड़ी साज़िश के शुरुआती दौर में उनका इस्तेमाल किया जा रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “पहले परिवार प्रभावित होता है, और फिर यह समाज तक फैलता है. मैं कई सालों से काम से दूर हूं; मेरी फिल्मों का कोई मार्केट नहीं है. कृपया इसे मेरी शिकायत या रोना मत समझें. मैंने खुद कई फिल्में रिजेक्ट की हैं, इसलिए मैं इस बारे में नहीं रोता.”

गोविंदा ने आगे बताया कि सुनीता अक्सर उनके प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट करने को लेकर चिंतित रहती हैं, लेकिन शायद वह यह नहीं देख पातीं कि उन्हें खुद कैसे “साज़िश” में घसीटा जा रहा है.

उन्होंने कहा, “लेकिन वह कभी सोच भी नहीं सकतीं कि उन्हें खुद अनजाने में एक बड़ी साज़िश में फंसाया गया है, जिसमें उन्हें ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर मैदान में उतारा गया है.”

उन्होंने कहा, “समाज में किसी की इज़्ज़त खराब करना और उन पर कुछ थोपना – जैसे कि शुरुआत में, एक बहुत खतरनाक आदमी ने मुझ पर आरोप लगाया था, और बाद में उस आदमी का भी पर्दाफाश हुआ. जब फिल्म इंडस्ट्री में आपकी पॉपुलैरिटी एक खास लेवल से ऊपर चली जाती है, तो बहुत से लोग आपको बर्बाद करने के लिए आगे आते हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे इस समस्या से बाहर निकालें. मैं अपने बच्चों की भलाई के लिए भी प्रार्थना करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि कोई गलतफहमी न हो और मेरा दम न घुटे. मैं खासकर अपने परिवार से विनम्र निवेदन करता हूं.”

गोविंदा और सुनीता, जिनकी शादी 1987 में हुई थी, टीना और यशवर्धन के माता-पिता हैं. टीना ने 2015 में ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जबकि यशवर्धन जल्द ही अपने एक्टिंग डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m