90s के दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) इन दिनों अपनी पत्नी सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ समय पहले सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) ने बयान देते हुए कहा था कि मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल, तो सामने आ जाए.” वहीं, अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा (Govinda) ने फिल्म इंडस्ट्री पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्मी दुनिया के कुछ लोग उनकी इमेज और रेप्यूटेशन को बर्बाद करना चाहते हैं.

हाल ही में मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर गोविंदा (Govinda) ने कई तरह के खुलासे किए हैं. इसमें उन्होंने कहा- ‘जब लोग ये लिखते हैं कि मेरे पास काम नहीं है. तो मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैंने 100 करोड़ की फिल्म को ठुकरा दिया था. मैं कई बार खुद को शीशे में देखता हूं और खुद को इस प्रोजेक्ट को मना करने को लेकर थप्पड़ मारता हूं. मैं अपने आपसे कहता हूं- ‘तुम पागल हो गए हो, तुम उस पैसे से अपना खर्च चला सकते थे. फिल्म में वही रोल था जो इन दोनों काम कर रहा है. लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि हमेशा खुद से सच बोलना चाहिए. अपने आप से सच कहना काफी जरूरी है और खुद की अंदर की आवाज सुनना भी उतना ही जरूरी है.’

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

इस बातचीत में गोविंदा (Govinda) ने इंडस्ट्री में कथित तौर पर हुई अपनी बदनामी को भी याद किया है. उन्होंने कहा- ‘मैं बदनामी के दौर से गुजरा उस वक्त. ये सब कुछ पहले से तय था. वो लोग मुझे फिल्म इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे. मैं समझ गया कि मैं एक अनपढ़ व्यक्ति हूं, पढ़े-लिखे लोगों के बीच में आ गया हूं और वे मुझे हटाना चाहते हैं. उनका नाम खराब नहीं कर सकता था लेकिन मुझे नहीं पता था कि वे किस हद तक जाएंगे. मेरे खिलाफ साजिशें शुरू हो गईं. घर के बाहर लोग बंदूक लेकर पकड़े गए. इन सब साजिशों के बाद मेरा नेचर बदल गया.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

फिल्म इंडस्ट्री में षड़यंत्र हुआ – Govinda

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए गोविंदा (Govinda) ने कहा- ‘बीते 14-15 सालों में. मैंने काफी पैसा इनवेस्ट किया. करीबन 16 करोड़ का नुकसान हुआ. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया. मेरी फिल्म थिएटर तक नहीं पहुंचीं. वो मेरा करियर बर्बाद करना चाहते थे. जो हो नहीं सका. जब गोविंदा से पूछा गया कि क्या उनके खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री में षड़यंत्र हुआ? इसका जवाब देते हुए गोविंदा ने कहा- ‘हां, बिल्कुल हुआ है. जैसा कि लोग कहते हैं- अपने भी पराए हो जाते हैं. अगर आपके साथ आपका भाग्य नहीं है तो अपने भी आपके खिलाफ हो जाते हैं.’