फिल्म Govinda Naam Mera बड़े परदे में रिलीज नहीं होगी. बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की यह फिल्म कॉमेडी से भरी होगी. बुधवार को Vicky Kaushal ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है की Govinda Naam Mera’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

Vicky Kaushal ने वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया है कि #GovindNaamMera जल्द ही डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ रहा है,”. इस पोस्ट को देखने के बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. वहीं, इस वीडियो में वह करण जौहर के साथ नजर आ रहे हैं. Read More – National Epilepsy Day : चप्पल-जूता सुंघाने से नहीं, सही इलाज से 70 फीसदी ठीक हो जाते हैं मिर्गी रोगी …

दोनों फनी अंदाज में बातचीत कर रहे हैं, जिसमें करण विक्की को गोविंदा के बारे में बता रहे हैं. पहले विक्की को गोविंदा नाम सुनते ही लगता है कि वह गोविंदा की बायोपिक करने जा रहे हैं, फिर करण कहते है कि बायोपिक कौन बनाता है. इसके बाद करण विक्की को गोविंदा के बारे में जो भी बता रहे हैं विक्की उसका अच्छा समझ रहे हैं, लेकिन पूरी बात उल्टा मतलब निकलता है. Read More – सर्दियों का मौसम में अदरक, अंडा, सूप और दूध का करें सेवन, शरीर में बढ़ाती है अंदरूनी गर्मी …

मूवी को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है. शशांक खेतान निर्देशित, ‘Govinda Naam Mera’ की आधिकारिक स्ट्रीमिंग तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है की ‘Govinda Naam Mera’ के निर्माता जल्द ही फिल्म के नए पोस्टर और ऑफीशिएल ट्रेलर को रिवील करेंगे.

इसके अलावा Vicky Kaushal डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सारा अली खान के साथ और डायरेक्टर आनंद तिवारी की फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ भी दिखाई देंगे.