फेमस एक्टर गोविंदा (Govinda) के लिए 80 और 90 का दशक बहुत भाग्यशाली था. ये वो समय था जब गोविंदा (Govinda) ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं और उनका स्टारडम चरम पर था. इसी समय उनके बच्चे बड़े हो रहे थे और वो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहा करते थे. हाल ही में अब इस बारे में गोविंदा (Govinda) की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने एक इंटरव्यू में बात किया है. टीना ने बताया कि उनके जन्म के वक्त भी गोविंदा उनके साथ नहीं थे.
बता दें कि टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने अपने एक इंटरव्यू में पिता के स्टारडम, मां के बलिदान और अपने फ्लॉप फिल्मी करियर के बारे में खुलकर बात किया है. हालांकि गोविंदा (Govinda) के बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन टीना ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार और करियर के बारे में खुलकर बात किया है. Read More – Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 में अपने काम को लेकर चर्चा में हैं Gurmeet Chaudhary, 2025 को लेकर किया खुलासा …
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने खोले कई राज
मीडिया से बातचीत में टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कई बातें शेयर कीं हैं. टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कहा, ‘लोगों को इस बारे में नहीं पता, लेकिन मेरे पिता मेरे स्कूल में कम ही आते थे. मेरे स्कूल के दिनों में मेरे पिता मेरे आसपास नहीं थे. चाहे स्कूल का कोई समारोह हो या अभिभावक-शिक्षक बैठक, माँ हर चीज़ में शामिल होती थीं. माँ हमारे लिए दोपहर का खाना लाती थी और हमें पढ़ाती थी. जब मैं बड़ी हुई तो अपने पिता के साथ समय बिताने के लिए शो होस्ट करती थी. हम हैदराबाद से स्विट्जरलैंड जा रहे थे, लेकिन वह अपने काम में व्यस्त थे.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
टीना आहूजा का फिल्मी करियर
गोविंदा (Govinda) की 35 साल की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म सेकेंड हस्बैंड (2015) से की थी. इस फिल्म में गिप्पी गरेवाल और धर्मेंद्र जैसे कलाकार भी नजर आए थे. इसके बाद टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कुछ और फिल्में कीं, लेकिन उनका करियर फ्लॉप रहा. इसके बाद टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने एक्टिंग करियर छोड़ दिया और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगीं. गोविंदा (Govinda का कहना है कि उनके दोनों बच्चे उनके दिल के करीब हैं, लेकिन उन्हें अपनी बेटी टीना से ज्यादा लगाव है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक