दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि किसी भी कीमत पर सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार ने एक बार फिर भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है.

सरकार ने 15 इनकम टैक्स अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है। ये सभी अधिकारी प्रिंसिपल कमिश्नर, कमिश्नर, जूनियर कमिश्नर, अतिरिक्त कमिश्नर और सहायक कमिश्नर जैसे अहम पदों पर थे. खास बात ये है कि इन पर कहीं न कहीं भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अपने 15 अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है.

इन अधिकारियों को फंडामेंटल रूल 56(J) के तहत सार्वजनिक हित में कार्यमुक्त कर दिया गया है. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. इससे पहले 26 अगस्त को भी विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोपों में 22 वरिष्ठ अधिकारियों को रिटायर कर दिया था.