दिल्ली। अक्सर मोदी और अमित शाह अपनी रैलियों और भाषणों में टुकड़े टुकड़े गैंग का नाम लेकर उस पर हमले करते हैं लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि सरकार को इस गैंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले ने 26 दिसंबर को गृह मंत्रालय से इस गैंग को लेकर आरटीआई दायर करके कई सवाल पूछे। जिसके जवाब में मंत्रालय ने कहा, ‘गृह मंत्रालय के पास टुकड़े टुकड़े गैंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है।’ खास बात ये है कि गृह मंत्री ही अपनी सभाओं में इस गैंग को सजा दिलाने की बात कहते रहते हैं।
अमित शाह कई बार अपनी रैैैलियोंं मेें कह चुुके हैैं कि ‘यह टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा देने का समय है। जो कांग्रेस पार्टी की मदद से दिल्ली की सड़कों पर हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। दिल्ली के लोगों को उन्हें सबक सिखाना चाहिए।’ इसी बयान का हवाला देते हुए गोखले ने आरटीआई में गैंग का मतलब, गैंग के सदस्यों की लिस्ट की जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में गृह मंत्रालय ने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।