दिल्ली. देश की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दे दिया है कि राम मंदिर को उसी स्थान पर बनाया जाएगा. अब राम मंदिर निर्माण के लिए तैयारी भी जोर शोर से शुरु हो गई है. सरकार ने एक बड़ा फैसला भी इससे जुड़ा लिया है.
कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया में जुटी है. गौरतलब है कि यही ट्रस्ट मंदिर के लिए पुजारियों का भी चयन करेगा. अब सरकार और भाजपा से जुड़े संगठन चाहते हैं कि मंदिर का पुजारी किसी दलित को नियुक्त किया जाय.
सरकार इसके जरिये एक तीर से कई निशाने लगाएगी. इससे सरकार को न सिर्फ दलित वोट बैंक को साधने में मदद मिलेगी बल्कि अपना जनाधार भी बढ़ाने में काफी सहूलियत होगी. इसीलिए सरकार इन कोशिशों में लगी है कि दलित पुजारी की नियुक्ति मंदिर में हर हाल में की जाय. सरकार को नौ फरवरी तक राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाना है.