दिल्ली। सरकार ने बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को तबाह करने वाला कदम उठाते हुए बचत खातों की ब्याज दरों में भारी कटौती की है।
सरकार ने हैरान करने वाला फैसला लेते हुए PPF पर ब्याज दर में 0.80 फीसदी की भारी कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद अप्रैल-जून तिमाही के दौरान PPF पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। जबकि किसान विकास पत्र पर 0.70 फीसदी ब्याज दर घटाकर 6.9 फीसदी कर दी गई है। दूसरी लोकप्रिय सेविंग स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज दर में 1.10 फीसदी की कटौती की गई है और इसमें अब पैसा लगाने वालों को सिर्फ 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
सरकार ने सावधानी भरा कदम उठाते हुए बचत खाता पर मिलने वाले ब्याज की दर को 4 फीसदी ही रखने का फैसला किया है। कटौती की सबसे ज्यादा मार 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट यानि आरडी पर पड़ी है। इसमें 1.4 फीसदी की भारी भरकम कटौती की गई है। अब कटौती के बाद आरडी पर नई ब्याज दर 5.8 फीसदी होगी।
सरकार ने कटौती में बुजुर्ग नागरिकों को भी नहीं बख्शा। पांच साल के सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर को घटाकर 7.4 फीसदी कर दिया गया है। इसमें 1.2 फीसदी की कटौती की गई है। सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर में 1.2 फीसदी की भारी कटौती की गई है। इसे 8.4 फीसदी से घटाकर 7.6 कर दिया गया है। अब 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर भी ब्याज दर को 7.7 से घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है।