दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने फैसला लिया है कि हज यात्रा के लिए दी जाने वाली सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी. इस बारे में जानकारी केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस साल से केंद्र सरकार हज पर सब्सिडी नहीं देगी. गौरतलब है कि हर साल हज यात्रा पर सब्सिडी के रुप में सरकार 700 करोड़ रुपए खर्च करती है. हर साल लाखों लोग हज यात्रा पर जाते हैं. इस साल भी करीब दो लाख लोगों के हज यात्रा पर जाने का अनुमान था लेकिन अब सरकार के इस फैसले के बाद ये सभी यात्री बिना सब्सिडी के ही यात्रा करेंगे.
2012 में अपने एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को हज सब्सिडी खत्म करने का आदेश दिया था. सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि साल 2022 तक केंद्र सरकार पूरी तरह से हज सब्सिडी खत्म करे. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कुछ दिन पहले ही एक कार्यक्रम मे कहा था कि हज सब्सिडी का पैसा मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा पर सरकार खर्च करेगी.