जशपुर, रायपुर।  तकनीकी कारणों से दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा न लगवाने का चिट्ठी भेजने के एक दिन बाद ही सरकार ने अपना निर्णय बदल दिया. सरकार ने फैसला किया है कि अब वो बजट के नये प्रावधानों से जूदेव की प्रतिमा लगवाएगी. ये फैसला मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दखल के बाद हुआ है.

गौरतलब है कि सरकार की ओर से जूदेव परिवार को एक चिट्ठी भेजी गई थी जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की घोषणा के अनुरुप जशपुर और कुनकरी में जूदेव की आदम कद प्रतिमा तकनीकी कारणों से नहीं लग पाएगी.  जशपुर और कुनकुरी में जूदेव की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने की थी. सरकार के इस निर्णय से नाराज़ जूदेव परिवार ने केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के साथ मुख्यमंत्री से बात की थी. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि ये निर्णय वापस नहीं लिया जाएगा और जूदेव की प्रतिमा लगवाई जाएगी.

जूदेव के भतीजे और सांसद रणविजय सिंह ने इस पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अगर सरकार के पास पैसा नहीं है तो वे सांसद निधि से पैसा देकर प्रतिमा स्थापित कराएंगे. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था.