दिल्ली. सरकार ने कालेधन को लेकर भले ही अबियान छेड़ रखा हो लेकिन उसके इन अभियानों से आम आदमी बहुत संकटों का सामना करता है. अब सरकार की नजर आपके घर में रखे सोने पर तिरछी हो गई है.

सरकार नोटबंदी के बाद सबसे बड़ा कदम उठाने जा रही है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होने वाली है. अब आप तय मात्रा से ज्यादा बिना रसीद के सोना नहीं रख पाएंगे. घर में रखे सोने की जानकारी आपको सरकार को देनी होगी और उसपर टैक्स चुकाना होगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो भारी जुर्माना लगेगा.

दरअसल नोटबंदी के दौरान लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था. उस दौरान एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक सोना लोगों ने खरीदा था. अब सरकार ऐसे ही लोगों पर शिकंजा कसने की तैय्यारी में है. माना जा रहा है कि मंदिर और ट्रस्टों में रखे सोने पर भी सरकार इसके जरिये शिकंजा कसेगी. इस बारे में सरकार जल्द ही घोषणा करने वाली है.