दिल्ली। दुनिया के ताकतवर शख्स और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। इसको लेकर सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पहली बार भारत दौरे पर आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए सरकार ने अहमदाबाद की सड़कों पर स्लोगन और पोस्टर लगाने का फैसला किया है। ट्रंप को ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ लिखे पोस्टर से स्वागत किया जाएगा। सरकार उनके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए उनके स्वागत को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियों में जुटी है।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को गुजरात दौरे पर आने वाले हैं। गुजरात के चीफ सेक्रेटरी अनिल मुकीम ने बताया कि भारत सरकार ने राज्य सरकार को ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ थीम के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और केंद्र के द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का राज्य सरकार पूरी तरह पालन करेगी।