दिल्ली। पान मसाला और गुटखा का अवैध रूप से कारोबार करने वालों पर महाराष्ट्र सरकार बेहद सख्त हो गई है। ऐसा करने वालों पर सरकार ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

महाराष्ट्र सरकार अवैध गुटखा कारोबार करने वालों पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) को लगाने का फैैैसला किया है। राज्य में गुटखा का अवैध कारोबार एक बड़ी मुसीबत बना हुआ है। जिसको लेकर अब सरकार ने ये कदम उठाने का फैसला लिया है।

राज्य के गृहमंत्री अमित देशमुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में अब सरकार किसी भी कीमत पर गुटखा का अवैध कारोबार नहीं होने देगी। इसलिए ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।