सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में एक गल्ला व्यवसाई की अपहरण के बाद हत्या कर उसके शव को मुजफ्फरपुर में फेंक देने का मामला सामने आया है। व्यवसाई का शव मिलने के बाद परिजनो चीख पुकार मच गया, परिजन शव को लेने के लिए मुजफ्फपुर के लिए रवाना हो गए है। मृतक व्यवसाई की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन परसौनी गांव के नीरज कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि व्यवसाई नीरज रविवार को दुकान से निकला था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।इसे लेकर उसके पिता ने चकिया थाना में आवेदन दे कर पुत्र का अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में पिता ने मुजफ्फरपुर निवासी शुभम कुमार पर पुत्र के अपराह्न का आरोप लगाया था।
पैसे देने के बहाने साथ ले गया था आरोपी
बताया जाता है कि आरोपी ने रविवार की दोपहर पैसा देने के बहाने नीरज को उसके दुकान से अपहरण कर लिया। आरोपी शुभम का ननीहाल भी अपहृत नीरज के गांव में है। दोनों की इस कारण जान-पहचान हो गई थी। इसके बाद आरोपी शुभम ने किसी बहाने नीरज का मोबाइल लेकर उसे हैक कर लिया। मोबाइल हैक करने के बाद उसके खाते में दो-तीन जगहों से पैसे मंगवाए गए।
ये पैसे नीरज के खाते में आने के बाद खुद ब खुद किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए, जिन लोगों के खाते से पैसे मंगवाए गए थे, उन लोगों ने नीरज से पैसा वापस करने का दबाव बनाया। नीरज द्वारा इसकी पड़ताल कर शुभम से बात की और पैसे वापस लौटने की बात कही, जिसके बाद शुभम नीरज के दुकान पहुंचा और पैसा देने की बात कह उसे साथ ले गया।
जान से मारने की मिली थी धमकी
आरोप है कि शुभम ने नीरज की पत्नी के नंबर पर फोन कर पैसों की मांग की और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। साथ ही अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के नाना, मामा, मां और मौसी को पुछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इसी बीच सोमवार की शाम आरोपी शुभम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद नीरज का शव पारू थाना क्षेत्र से सड़क किनारे से बरामद हुआ।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
नीरज का शव मिलने के साथ ही घर में चीख पुकार मच गई। आरोपी का साइबर ठग गिरोह से संबंध है। आरोपी शुभम साइबर ठगी करने वाले गैंग से भी जुड़ा हुआ बताया जाता है। घटना को लेकर आरोपी शुभम उसके नाना रामेश्वर साह स्व बैद्यनाथ साह, शोभा देवी (शुभम की मां), मुकेश साह पिता रामेश्वर साह, उमा देवी (मौसी) से पूछताछ की जा रही है।
चकिया डीएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, अपहरण किए गए नीरज का शव बरामद हो गया है। नीरज की हत्या के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें- बिहार में सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली, कई पुलिसकर्मी भी घायल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें