“सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद चमोली के विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत मालसी ग्राम सभा में बुधवार रात ग्राम चौपाल लगी थी. जिसमें विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, मालसी की ग्राम प्रधान गीता नेगी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ग्रामवासियों ने चौपाल के दौरान पेयजल, विद्यालय भवन, खेल मैदान और संपर्क मार्ग सहित विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य गांवों का समग्र विकास है, क्योंकि गांवों की प्रगति से ही प्रदेश और देश की प्रगति संभव है. उन्होंने कहा कि सरकार डीबीटी प्रणाली के माध्यम से योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा रही है, जिससे पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो रही है.
इसे भी पढ़ें : बच्चे के लंच बॉक्स में टीचर की मौत का सामान! 9वीं के छात्र ने गोली से लिया थप्पड़ का बदला, शिक्षक पर की फायरिंग
गड़िया ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे पहाड़ की चुनौतियों को समझते हुए सरकार के साथ मिलकर विकास की प्रक्रिया में सहयोग दें. जिलाधिकारी चमोली ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र और उचित समाधान किया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि राजकीय इण्टर कॉलेज के नए भवन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि संपर्क मार्गों पर कार्य मनरेगा, जिला पंचायत योजना एवं जिला योजना के तहत किए जाएंगे. पेयजल समस्या के समाधान के लिए अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करेंगे. जिन उपभोक्ताओं को बिना जल आपूर्ति के बिल प्राप्त हुए हैं, वे बिल निरस्त किए जाएंगे. जर्जर अवस्था में विद्यालय भवन का नवीनीकरण और खेल मैदान की व्यवस्था भी प्राथमिकता में रखी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें