शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला इन दिनों लोकायुक्त की रडार पर चल रहा है। आए दिनों यहां लोकायुक्त छापेमार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन फिर भी भ्रष्टाचारी रिश्वत लेने से नहीं चूक रहे हैं। आज परासिया तहसील के ग्राम पंचायत रावनवाड़ा पंचायत सचिव को 12 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते दबोचा है। आरोपी सचिव की शिकायत क्षेत्र के एक ठेकेदार ने लोकायुक्त से की थी।
जानकारी के मुताबिक, नियाज अहमद खान ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि उन्होंने ग्राम पंचायत रावनवाड़ा में 6 पुलिया बनवाई। इसके साथ ही पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था। इन कार्यों की कुल लागत 90 हजार रुपए थी। इसका बिल पास करने की एवज में ग्राम पंचायत रावनवाड़ा के सरपंच अरुण कुमार नवेत और सचिव राजकुमार सोनी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त का करप्शन पर एक्शन: पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी घूस
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने इस शिकायत का सत्यापन किया और आज सोमवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत रावनवाड़ा सचिव राजकुमार सोनी को ग्राम पंचायत भवन के पास रोड पर 12 हजार 500 रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक