रायपुर. राजधानी रायपुर के सुमित ग्रुप की बहुप्रतीक्षित कमर्शियल प्रोजेक्ट “सुमित ट्रेड सेंटर” का शुभारंभ आज हो चुका है. इस दो दिवसीय लॉन्चिंग इवेंट के दौरान रायपुर शहर के लोगों को पचपेड़ी नाका स्थित प्राइम लोकेशन पर वर्ल्ड क्लास ऑफिस स्पेस और रिटेल स्टोर का अनुभव मिलेगा. जिसमें लोगों को बेहतरीन बिजनेस के अवसर प्राप्त होंगे.

सुमित ग्रुप के डायरेक्टर नमित कांकरिया और अशोक कांकरिया ने बताया कि उनका उद्देश्य शहर को सबसे बेहतरीन कमर्शियल प्रॉपर्टी देना है. जिसमें लोगों को बेहतरीन बिजनेस करने का अनुभव मिले.

उन्होंने कहा कि सुमित ट्रेड सेंटर के तीन टावर हैं, जहां ऑफिस स्पेस और रिटेल स्टोर को वेल डेवलप्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ डेवलप किया गया है. यहां 126 ऑफिस स्पेस और 48 रिटेल स्टोर है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लोकेशन खास है क्योंकि यह नया रायपुर और पुराने रायपुर दोनों से कनेक्ट करता है. सुमित ट्रेड सेंटर की सुविधाओं में पार्किंग, लिफ्ट, ग्रैंड एंट्रेंस वेलकम प्लाजा और लॉबी एरिया भी शामिल है. इस प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण इसका रूफटॉप कैफेटेरिया है, जहां लोग काम के बाद स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे.