चंद्रकांत/बक्सर: जिले के इटाढ़ी प्रखंड के गेरुआबांध में त्रिदंडी स्वामी के कृपा पात्र जीयर स्वामी के सानिध्य में भव्य लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यह धार्मिक अनुष्ठान 28 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक चलेगा. इसके साथ ही 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक श्री राम कथा का भी आयोजन किया जा रहा है.
श्री राम कथा का वाचन
श्री राम कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज द्वारा किया जाएगा. कथा के पश्चात शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक जीयर स्वामी जी महाराज का आशीर्वचन होगा.
भजन गायक अपनी देंगे प्रस्तुतियां
कार्यक्रम का शुभारंभ 27 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा के साथ होगा. 28 दिसंबर को आरुणि मंथन और यज्ञ की शुरुआत की जाएगी. 31 दिसंबर को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसी दिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक भजन संध्या का भी कार्यक्रम होगा, जिसमें विभिन्न भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
महायज्ञ का समापन
1 जनवरी 2025 को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा. इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. आयोजकों ने भक्तों से कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें- Breaking News: BPSC अभ्यर्थियों ने खान सर को खदेड़ा, सुरक्षाकर्मियों के साथ धरना स्थल से भागे, देखें VIDEO
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें