नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रामलीला मैदान में इंडिया गठबधन में शामिल दलों की रैली होगी. इसमें I.N.D.I.A. गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. बता दें, सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप ने इस महारैली की घोषणा की थी.

रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की “लोकतंत्र बचाओ रैली” का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाना है. विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि रविवार को आयोजित होने वाली रैली से लोक कल्याण मार्ग (जहां प्रधानमंत्री का आवास स्थित है) को एक “कड़ा संदेश” दिया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार का “समय पूरा हो गया है.’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रैली को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता रैली को संबोधित करेंगे. 

इस महारैली को लेकर दिल्ली पुलिस ने NOC जारी कर दिया है. इसमें 20 हजार लोगों के जुटने की पुलिस ने अनुमति दी है. इसकी अवधि साढ़े पांच घंटे की होगी. यह रैली साढ़े 9 बजे से लेकर 2 बजे तक चलेगी.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद रामलीला मैदान की महारैली में करेगी. इस दौरान कांग्रेस अपनी पांच न्याय हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय, किसान न्याय से संबंधित 25 न्याय की मांगो को प्रमुखता से उठाएगी.