रवि शुक्ला,मुंगेली. आगामी विधानसभा चुनाव के देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश में कई जगहों पर पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों में बदलाव किया है. इसी बदलाव के तहत मुगेंली के जिलाध्यक्ष को बदला गया था और आत्मा सिंह क्षत्रिय को जिलाध्यक्ष बनाया गया. जिसके बाद आज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का मुंगेली में भव्य स्वागत किया गया.
इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक भव्य रैली निकाली गई.जो की नगर के दाउपरा चौक से शुरू हुई. इस रैली में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे. इस रैली के दौरान जगह जगह आतिशबाजी भी की गई.
कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई इस रैली को आने वाले समय मे होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जिस तरह नगर में सत्तापक्ष के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर कार्यकर्ताओं को री-चार्ज किया जा रहा है, उसी तरह कांग्रेस ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए कार्यकर्ताओ में जोश भरने का कार्य किया है. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ रैली में शामिल कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखा गया है.
वहीं नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिये गए दायित्व के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर जो जिम्मेदारी उनको दी गयी है, उसे वो जरूर पूरा करेंगे और आने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे साथ ही संगठन को मजबूत करने के दिशा में भी कार्य करेंगे.