नितिन नामदेव, रायपुर। ‘रिश्तों की डोर, न हो कमजोर’ (Grand Seminar For Couples) विषय पर राजधानी के टैगोर नगर स्थित पटवा भवन में तेरापंथ जैन समाज की ओर से भव्य सेमिनार हुआ. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन थे। समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और न्यूज 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम.कॉम के चेयरमैन नमित जैन शामिल हुए. कार्यक्रम मुनिश्री सुधाकर और सहवर्ती मुनिश्री नरेश कुमार के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर मुनिश्री सुधाकर ने कहा कि रिश्ते बनाना आसान पर निभाना उतना ही कठिन है.
मुनिश्री सुधाकर ने कहा कि रिश्तों की डोर, न हो कमजोर विषय पर यह विशेष आयोजन तेरापंथ महिला मंडल की ओर से किया जा रहा है। क्योंकि हमारा विचार है. रिश्ते बनाना उतना ही आसान है. जितना मिट्टी पर, मिट्टी से, मिट्टी लिखना है. रिश्ते निभाना उतना ही कठिन है. जितना पानी से, पानी पर, पानी लिखना.
आज की सभा में हमने रिश्तों को मजबूत कैसे बनाएं. रिश्तों को मधुर कैसे बनाएं रिश्तों को खुशहाल कैसे बनाएं इस विषय पर आज हमने चर्चा की, यह विशेष प्रसन्नता की बात है. दिल्ली से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. विशेष रूप से वह दिल्ली से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं. मुनिश्री सुधाकर ने कहा कि मैं कई बार से देख रहा हूं. मंत्रीजी की जो सरलता है, व्यवहार कुशलता है. मैं चाहता हूं, जो भी नेतृत्व करें उनमें यह गुण अवश्य आए. मैं विशेष तौर से डॉ. मुरुगन के प्रति अपनी मंगल कामना करता हूं. और कार्यक्रम में हमारे उप मुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित है, नमित जैन उपस्थित है. मैं सबके प्रति बहुत मंगल कामना करता हूं।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा की मैं बहुत खुश हूं. आज मुनिश्री सुधाकर के कार्यक्रम में आया हूं. तेरापंथ महिला मंडल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. मैं आज इस सत्संग में शामिल हुआ हूं. आज हमको यहां आकर बहुत खुशी मिली है।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि तेरापंथ महिला मंडल के इस आयोजन में मुनिश्री ने “रिश्तों की डोर, न हो कमजोर” विषय पर उनका आशीर्वाद विचार हम सबको मिला है. संत समाज का मार्गदर्शन करते हैं. व्यक्ति के जीवन की दिशा ठीक करने में उनके जीवन को सफल बनाने में संत महात्माओं का जो मार्गदर्शन है. वह बहुत बड़ा योगदान होता है. आज मुनिश्री का आशीर्वाद मिला उनसे प्रेरणा और आशीर्वाद निश्चित रूप से हम सबके लिए बहुत ही लाभकारी होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक