इमरान खान, खंडवा: भारत में आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि बेटी के जन्म पर परिजनों के मुंह लटक जाते हैं। कई इलाकों में आज भी बेटी के जन्म को अभिशाप माना जाता है, लेकिन खंडवा जिले के रांझनी गांव में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। रांझिनी गांव के रहने वाले सौरभ भार्गव के घर बेटी का जन्म हुआ।

जिला अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बच्ची को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसके गांव भिजवाया जाना था। परिवार वालों ने 108 एंबुलेंस को दुल्हन की तरह सजाया। इसके बाद परिजन 108 एंबुलेंस के माध्यम से ढोल-नगाड़ों के साथ बच्ची को घर लेकर गए। गांव में जाते ही आतिशबाजी कर बच्ची का घर में प्रवेश कराया गया।

बिजली मीटर से छेड़छाड़ करना पड़ेगा महंगा: 3 साल की जेल और 10 हजार रुपए का लगेगा जुर्माना

बेटी का अनूठे तरीके से स्वागत

सौरभ भार्गव ने अपनी बेटी का स्वागत अनूठे तरीके से किया। गांव पहुंचते ही उन्होंने आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ बच्ची का घर में प्रवेश कराया। यह सब कुछ देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। इस बड़ी सोच ने न केवल परिवार में खुशियां लाई, बल्कि इस कदम ने पूरे समाज को प्रेरित किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H