हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में रिश्ते को शर्मसार करने देने वाली एक घटना सामने आई है. माना थाना क्षेत्र में सगे दादा ने अपनी नाबालिग पोती से छेड़छाड़ कर दिया. नाबालिग ने इस कृत्य की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
माना पुलिस के मुताबिक, 14 साल की नाबालिग के साथ उसके ही दादा ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. घटना के दिन पीड़िता की मां किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गई थी. जब वह वापस आई तो नाबालिग ने अपने दादा की करतूत उसे बताई. जिसके बाद थाने आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. जिस पर धारा 354 और पास्को के तहत केस दर्ज कर आरोपी खोखन दास को गिरफ्तार किया गया है.
पड़ोसी ने मासूम से की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
खम्हारडीह इलाके के अमन नगर में पड़ोसी के घर खेलने गई 8 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पड़ोसी शिवा राव को गिरफ्तार कर लिया है.
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि पीड़ित बच्ची कल शाम पड़ोस में खेलनी गई थी. आरोपी ने वहीं उसके साथ छेड़छाड़ की है. बच्ची वापस घर आकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई. फिलहाल केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.