प्रतीक चौहान. रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और बहू ख्याति बघेल को सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. ज्योतिष्य के मुताबिक मुख्यमंत्री के पोते की राशि वृषभ होगी. ज्योतिषाचार्य डॉ अरूणेश कुमार शर्मा से लल्लूराम डॉट कॉम ने ज्योतिष के मुताबिक कुछ जानकारियां ली जो बेहद रोचक है.
डॉ अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के पोते का जन्म कृतिका नक्षत्र और कुंभ लग्न में हुआ है. उनकी राशि वृषभ होगी. यानी बेटे का नाम ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो अक्षर से उनका नाम संभव है.
डॉ शर्मा के मुताबिक इस कुंडली में चंद्रमा उच्च राशि में विराजमान है और ऐसे बच्चे दिखने में बेहद सुंदर और मनमोहक होते है. उन्हें कुल में सभी का प्यार मिलेगा और उनके घर में जन्म के बाद कुल को बल मिलेगा.
उन्होंने ये भी कहा कि कुंडली ये भी कहती है कि वे परिवार को करीब लाने वाला होगा.
क्या जाएंगे राजनीति में
डॉ अरुणेश शर्मा से लल्लूराम डॉट कॉम ने ये पूछा कि कुंडली की गृह दशा के मुताबिक क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोते की राजनीति में इंट्री होगी ? और यदि होगी तो उनका भविष्य कैसे होगा ?
तो कुंडली के मुताबिक डॉ अरुणेश शर्मा ने बताया कि कुंडली ये कहती है कि वे पारिवारिक राजनीति को फॉलो करेंगे और लंबे समय तक इसमे सफल होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि बेटे के जन्म के बाद दादा-दादी और माता-पिता की सुख समृद्धि में इजाफा होगा.
- मैनेज होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं हेमंत कटारेः पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उनके आरोपों को सिरे से किया खारिज, बोले- प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा
- बचाओ, बचाओ, बचाओ… बेकरी में हुआ जोरदार धमाका, मची चीख-पुकार, 13 लोग हुए घायल, 1 की…
- नगर कीर्तन के दौरान हुई बहस… चली तलवार, दो गंभीर रूप से घायल
- Bihar News: बेटी की शादी के लिए पैसे का था दबाव, तनाव में आकर पिता हो गए थे लापता
- हमीदिया अस्पताल के 400 कर्मचारियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता, सेवा समाप्ति का लेटर मिलने से भड़के कर्मचारी, प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे