हेमंत शर्मा,रायपुर। कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद था. जिस वजह से जीआरपी में अपराध के आंकड़े में भी कमी आई है. पिछले साल की तुलना में इस साल 60 फीसदी अपराध के आंकड़े कम दर्ज किए गए है. इस वर्ष अब तक 123 मामले दर्ज किए गए है, जबकि वर्ष 2019 में 338 अपराध के मामले दर्ज किए गए थे.

रायपुर जीआरपी प्रभारी राजकुमार बोर्झा ने बताया कि इस वर्ष अपराध की कमी का कारण लॉकडाउन है. कोरोना का प्रकोप होने के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद हुआ. मार्च से ट्रेन बंद है. दो तीन महीने पहले से स्पेशल ट्रेन चल रही है. इसमे भी कम स्पेशल ट्रेन ही चल रहा है. इस कारण से अपराध में कमी आई है.

उन्होंने बताया कि पिछले साल 2019 में कुल अपराध 338 दर्ज किया गया था. इस वर्ष अभी तक 123 अपराध है. इसमें पिछले वर्ष 8 मामले नारकोटिक्स एक्ट के थे. इस बार गांजा के 7 प्रकरण दर्ज हुए है. 2020 में दर्ज 123 प्रकरण में अधिकतर चोरी के मामले है.