टेक डेस्क। यूथ के बीच मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram ने अपने यूजर्स के लिए मैसेज एडिट करने का फीचर रोल आउट कर दिया है. इस नए फीचर के आने के बाद अब डायरेक्ट मैसेज (DM) में भेजे गए मैसेज 15 मिनट तक एडिट किए जा सकेंगे, 15 मिनट के बाद एडिट नहीं नहीं होगा. इसके अलावा पिन चैट, थीम चेंज और रीड रीसिप्ट जैसे फीचर का इस्तेमाल भी अब इंस्टाग्राम यूजर्स कर पाएंगे.

Instagram की स्वामित्व कंपनी मेटा के अनुसार यह नया फीचर टाइपो की गलती से यूजर्स को बचाएगा. इस फीचर के आने से पहले टाइपो की गलती वाले या गलती से भेजे गए मैसेज को सिर्फ डिलीट करना का ही ऑप्शन था. आइए जानते है इंस्टाग्राम पर मैसेज कैसे एडिट कर पाएंगे. बता दें कि यह फीचर व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम पर काफी समय से है.

जानिए Instagram पर भेजे गए मैसेज को कैसे करें एडिट –

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले अपने Instagram एप को अपडेट करें.
  • जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं, उस मैसेज को थोड़ी देर दबाकर रखें.
  • उसके बाद आपको edit का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें और मैसेज को एडिट करें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से ही मैसेज को एडिट करने की सुविधा है.

चैट को पिन

WhatsApp की तरह ही Instagram भी अब तीन DMs और ग्रुप चैट को पिन करने की सुविधा दे रहा है.

रीड रीसिप्ट

इंस्टाग्राम अब आपको यह तय करने देगा कि कौन देख सकता है कि आपने उनका डीएम पढ़ा है या नहीं. नया फीचर यूजर्स को सभी या विशिष्ट चैट के लिए रीड रिसीट को चालू या बंद करने देती है.

चैट की थीम

पूरे मैसेजिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए आप डीएम विंडो को उनकी इच्छित थीम के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने लव, लॉलीपॉप, अवतार: द लास्ट एयरबेंडर आदि जैसे नए थीम जोड़े हैं.

इंस्टाग्राम पर स्टिकर सेव

इंस्टाग्राम ने भी वॉट्सऐप की तरह स्टिकर को सेव करने का फीचर जोड़ा है. आप स्टिकर को सेव करने के लिए बस उन्हें दबाकर रख सकते हैं और अगली बार जब वे स्टिकर ट्रे में जाएंगे तो उन्हें यह टॉप पर दिखाई देगा.

जल्द आएगा ये नया फिचर

बता दें कि Instagram एक और बड़ा अपडेट जारी करने वाला है. Instagram के इस नए अपडेट के बाद यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बैकग्राउंड इमेज को बदल सकेंगे, हालांकि इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है.

इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को‘Backdrop’ नाम दिया गया है. इसकी जानकारी मेटा के जेनरेटिव एआई प्रमुख अहमद अल ढाले ने दी है. फिलहाल बैकड्रॉप फीचर केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक