रायपुर। राजधानी में महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए रायपुर पुलिस ने पिंक गश्त अभियान की शुरूआत की है. रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में पिंक गश्त की मुहिम की शुरूआत की गई है. अब ये अभियान ट्वीटर पर छाया हुआ है. इसे इसको मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर समेत कई हस्तियों ने रीट्वीट किया है.
इस मुहिम के तहत रायपुर पुलिस के महिला पुलिस अधि./कर्म. द्वारा लगातार रेल्वे स्टेशन, मरीन ड्राइव, बूढ़ा तालाब, कटोरा तालाब, मालवीय रोड़, पंडरी मार्केट, उर्जा पार्क, रायपुरा चैक, राम मंदिर, नेहरू गार्डन, मोती बाग गार्डन, घड़ी चैक, बीएसयूपी काॅलोनी, मौदहापारा एवं न्यू बस स्टैण्ड में आत्म रक्षा (कराटे) के गुण सिखाकर महिलाओं के लिए निडर वातावरण बनाना, महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताना, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से सम्पर्क करने प्रेरित करना, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताकर लगभग 2500 महिलाओं/बच्चों को 2000 पाम्पलेट, की-रिंग एवं पेन वितरित कर हेल्पलाइन नम्बर 94791-90167, 94791-91099 प्रचारित कर जागरूक किया जा रहा है.
पिंक गश्त टीम विभिन्न इलाकों में निरंतर महिलाओं को जागरूक कर वीमेन हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दे रही हैं।
सजग रायपुर, सतर्क रायपुर#RaipurPolice Pink Gasht@PriyankaJShukla @MinistryWCD pic.twitter.com/ziTts9dmHX— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) November 26, 2021
पिंक गश्त मुहिम के तहत आज दिनांक 26.11.2021 को महिला पुलिस की अलग – अलग टीमों द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रावास महादेव घाट रायपुर, कन्या छात्रावास धरसींवा, पारस नगर गल्र्स हाॅस्टल, नारी निकेतन छात्रावास, कलेक्टोरेट परिसर, प्रतिज्ञा आश्रय जल विहार कालोनी, कन्या छात्रावास मंदिर हसौद, आरंग, राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग शंकर नगर, दानी गल्र्स हाॅस्टल कालीबाड़ी, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, प्रयास शासकीय बालिका आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी एवं सी.एस.ई.बी परिसर डंगनिया जाकर महिलाओं एवं लड़कियों को महिलाओं ,बालकों से सम्बंधित अपराध से बचने के रोकथाम के टिप्स और पुलिस से सहयोग लेने की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है.
मुहिम के तहत अब तक लगभग 4000 महिलाओं/बच्चों को उक्त संबंध में जानकारी दिया जाकर 3500 पाम्पलेट, की-रिंग एवं पेन वितरण कर हेल्पलाइन नम्बर 94791-90167, 94791-91099 प्रचारित कर जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक