हेमंत शर्मा, रायपुर। मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने प्रदेश की हरियाली और प्रकृति की तारीफ करते हुए कहा कि
छत्तीसगढ़ बेहद खुबसूरत है, दिल्ली, मुंबई में सांस लेना मुश्किल है, लेकिन रायपुर की हवा में सांस लेने का मन करता है..
खैरागढ़ कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए जाकिर हुसैन ने वापसी के दौरान एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां का माहौल, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. छत्तीसगढ़ आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
बता दें कि खैरागढ़ कला एवं संगीत विश्वविद्यालय में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें उस्ताद जाकिर हुसैन को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़ें : उस्ताद जाकिर हुसैन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि, खैरागढ़ कला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने किया सम्मानित