Grenade Thrown at Police Station: पंजाब में लगातार थानों पर हैंड ग्रेनेड फेंकने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब फतेहगढ़ चूड़ियां बाइपास रोड पर बंद पड़ी पुलिस चौकी पर बाइक सवार दो आतंकियों ने सोमवार की रात साढ़े सात बजे ग्रेनेड से हमला कर दिया. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसे ग्रेनेड हमला कहने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि ग्रेनेड का असर बहुत ज़्यादा होता है, लेकिन यहां वैसा असर नहीं दिख रहा है. इसलिए किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाई जानी चाहिए. यह चौकी पहले चालू थी, लेकिन पिछले साल इसे बंद कर दिया गया था. अब इसका इस्तेमाल आम लोगों के लिए नहीं होता.
कई बार हो चुके हैं हमले (Grenade Thrown at Police Station)
आपको बता दें कि पंजाब की अलग-अलग चौकियों पर कई बार ग्रेनेड हमले हो चुके हैं और कई आतंकी संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी भी ली है. लगातार हो रहे हमलों के कारण ही पंजाब के हर थाने में सुरक्षा बढ़ाई गई है और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें