अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शादी के अगले दिन वलीमे की दावत के बाद रात में दुल्हन को कमरे में अकेला छोड़कर दूल्हा गायब हो गया. बहुत देर इंतजार करने के बाद शौहर के कमरे में नहीं लौटने पर परेशान नवविवाहिता ने जब जानकारी ससुराल वालों को दी तो परिवार में हड़कंप मच गया. गायब दूल्हे की तलाश के बीच फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है.

मोहल्ला दर्जियान निवासी उमरदराज उर्फ हाजी कल्लन के परिवार में दो बेटे व चार बेटियां हैं. उनका बड़ा बेटा परिवार समेत सऊदी अरब में रहता है, जबकि छोटा बेटा सलमान सऊदी अरब से अभी यहां आया हुआ था. सोमवार को सलमान की शादी मोहल्ले की निवासी एक युवती के साथ हुई थी. मंगलवार को वलीमा था. दावत निपटने और मेहमानों के जाने के बाद परिवार के लोग भी खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोने चले गए.

इसे भी पढ़ें – स्टेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ये हरकत, भड़के लोग, कर दी जमकर कुटाई

पुलिस के मुताबिक रात में करीब साढ़े 11 बजे सलमान बीवी को कमरे में अकेला छोड़कर घर से कहीं चला गया. बहुत देर तक शौहर के वापस नहीं लौटने पर परेशान नवविवाहिता ने जब ये बात ससुराल वालों को बताई तो हड़कंप मच गया. घबराए परिजनों ने आधी रात तक सलमान को रिश्तेदारी के अलावा दोस्तों में काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. लिहाजा, दिन निकलते ही थाना सैदनगली पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक