Groom’s Father Death in Wedding Accident: पाटनगढ़. बारात के दौरान एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. पटाखे फोड़कर और नाचते-गाते हुए दुल्हन के घर की ओर जा रही बारात में अचानक एक कार घुस गई. जिस कार में दूल्हा बैठा था, वही कार बारातियों को कुचलते हुए निकल गई. दूल्हे को ले जा रही इस गाड़ी ने दुल्हन के भाई को रौंद दिया, और हादसे में दूल्हे के पिता की मौत हो गई, जबकि दुल्हन का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. खुशी का माहौल मातम में बदल गया. यह हादसा बलांगीर जिले के बेलपड़ा थाने के मंडल गांव में हुआ है.

Also Read This: ओडिशा में शुरू हुई इंडस्ट्रियल क्रांति! CM माझी ने लॉन्च किया ‘समृद्ध ओडिशा 2036’ मिशन

Groom’s Father Death in Wedding Accident
Groom’s Father Death in Wedding Accident

हालांकि, घटना के बाद भी दोनों पक्षों की सहमति से शादी की रस्में पूरी की गईं. मृतक लोइसिंघा थाने के आमपाली गांव के घिब्लू बाग थे. जानकारी के मुताबिक, बारात आमपाली गांव से बेलपड़ा थाने के मंडल गांव आई थी. तीर चलाकर और बाजा बजाकर बारात निकली थी. आगे लोग नाच रहे थे, जबकि पीछे दूल्हा गाड़ी में बैठा था.

Also Read This: कटक में दर्दनाक सड़क हादसा ! तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

रात 11:30 बजे दूल्हे को ले जा रही गाड़ी ने आगे चल रही बारात को अचानक रौंद दिया. इस कार एक्सीडेंट में दूल्हे के पिता की मौत हो गई, जबकि दुल्हन का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि, ऐसी घटना के बाद भी दूल्हा-दुल्हन की शादी दोनों पक्षों की सहमति से सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. अब गांव में शोकाकुल माहौल देखा जा रहा है.

Also Read This: हुमाने सागर: चमकती आवाज के पीछे का संघर्ष, जिसे दुनिया ने नहीं समझा