गया। हावड़ा-बीकानेर जोधपुर एक्सप्रेस में चलती ट्रेन के अंदर एक बड़ा लूटकांड सामने आया है। आरोप है कि जीआरपी के चार सिपाहियों ने ट्रेन में सफर कर रहे सोना कारोबारी के स्टाफ से 1 किलो सोना (कीमत 1.44 करोड़ रुपये) जबरन छीन लिया। घटना 20 नवंबर को गयाजी जंक्शन से कुछ किलोमीटर पहले कोडरमा-गया रेलखंड के बीच हुई।

सोने की डिलीवरी के लिए जा रहा था कर्मचारी

जानकारी के अनुसार कोलकाता के गोल्ड व्यापारी मनोज सोनी ने अपने कर्मचारी धनंजय शाश्वत को जयपुर में सोना डिलीवर करने के लिए भेजा था। धनंजय हावड़ा से ट्रेन में सवार हुआ। इसी दौरान ट्रेन गोमो पार कर गई और गयाजी क्षेत्र के पास पहुंची तभी जीआरपी जवानों ने उसकी तलाशी शुरू कर दी।

बैग देखा, सोना मिलने पर की मारपीट

धनंजय के मुताबिक जवानों ने बैग में सोने की बिस्किट देखी और पूछताछ के बाद उस पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने सोने से भरा बैग छीन लिया और धमकाते हुए कहा कि गयाजी स्टेशन पर उतरकर हावड़ा वापस लौट जाओ। डर की वजह से वह ट्रेन से उतर गया और वापसी कर व्यापारी को घटना की जानकारी दी।

मामले ने पकड़ा तूल, जांच जारी

शिकायत पहले पश्चिम बंगाल के मालीपंचघरा थाना में दर्ज कराई गई। इसके बाद मामले की सूचना पटना रेल पुलिस तक पहुंची। जांच के लिए रेल पुलिस मुख्यालय के डिप्टी एसपी और गया रेल एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार आरोपी सिपाहियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए है।