कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में GST की टीम जीएसटी चोरी का एक बड़ा खुलासा किया है. जीएसटी की टीम ने आराध्य ग्रुप पर छापामार कार्रवाई कर एक करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से जीएसटी विभाग को शिकायत मिल रही थी कि आराध्य ग्रुप टैक्स की चोरी कर रहा है. जांच में पता चला कि आराध्य ग्रुप जो कि 18 प्रतिशत जीएसटी के स्लेब में आता था, वह 5 प्रतिशत के हिसाब से जीएसटी चुका रहा था. जांच में एक करोड़ 9 लाख से ज्यादा की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई है. वहीं आराध्य ग्रुप ने भी टैक्स चोरी की बात कबूल की है और चोरी की रकम भरने के लिए समय भी मांगा है.
इसे भी पढ़ें : भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने खुद की जान को बताया खतरा, सरकार से की सुरक्षा की मांग
सेंट्रल जीएसटी को भेजी जाएगी पूरी रिपोर्ट
जीएसटी मुख्यालय जबलपुर के अधीक्षक नसीम अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन अभी जारी है. आराध्य ग्रुप से पूछताछ हो रही है. पूरे मामले की छानबीन करने के बाद पूरी रिपोर्ट सेंट्रल को भेजी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : मूंग खरीदी को लेकर पूर्व मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- शिवराज जी किसान के बेटे बनकर किसानों की कर रहे हैं हत्या
क्या करता है आराध्य ग्रुप
आराध्य ग्रुप का मुख्य काम रेत के ठेके का संचालन करना है. इसमें कई नामी-गिरामी लोगों की पार्टनरशिप भी है. राइटटॉउन स्थित आराध्य ग्रुप पर आरोप है कि वो 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आने के बाद उसने टैक्स स्लैब में छेड़छाड़ करते हुए पिछले 3 महीने से केवल 5% के हिसाब से टैक्स भर रहा है.
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक