नई दिल्ली। 1 जुलाई से देश में जीएसटी लागू हो जाएगी. इसके लागू होने के बाद से पूरे देश में एक टैक्स की व्यवस्था होगी. इससे कुछ चीजें सस्ती हो जाएगी और कुछ महंगी. आईए जानते हैं क्या-क्या होगा आपके रोजमर्रा के सामानों में से सस्ता.
पैक्ड चाय व कॉफी-
इस पर वर्तमान टैक्स की दर 10.29 प्रतिशत है। जीएसटी में यह दर पांच प्रतिशत होगी।
पैक्ड दही-
इस पर अभी 8.7 प्रतिशत टैक्स है, जो जीएसटी में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
पैक्ड पनीर-
इस पर वर्तमान में 9.17 प्रतिशत टैक्स है, जो जीएसटी में पांच प्रतिशत होगा
कोल्ड ड्रिंक्स-
इस पर वर्तमान में 53.85 प्रतिशत टैक्स है, जो जीएसटी में 40 प्रतिशत होगा।
मसाले-
वर्तमान में मसालों पर 9.09 प्रतिशत टैक्स है, जो जीएसटी के बाद पांच प्रतिशत हो जाएगा
शैंपू-
इस पर अभी 38.89 प्रतिशत टैक्स है, जो जीएसटी के बाद घटकर 28 प्रतिशत रह जाएगा।
चॉकलेट-
इस पर वर्तमान टैक्स 33.33 प्रतिशत है, जो 28 प्रतिशत रह जाएगा।