GST Raid in Jalandhar: जालंधर. जालंधर में स्टेट जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी सर्कुलर ट्रेडिंग के मामलों में तीन फर्मों को सील कर दिया है. यह कार्रवाई बिना किसी वास्तविक लेनदेन के की जा रही फर्जी व्यापार गतिविधियों के आधार पर की गई है.
जिन फर्मों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें पुलिस लाइन रोड की दो फर्में और गांव चुहारवाल की एक फर्म शामिल हैं. डी.सी. टैक्सेशन (डी.सी.एस.टी.) दरवीर राज के दिशा-निर्देशों पर की गई इस कार्रवाई में सौंफ व जीरे के व्यापार में बिलिंग से संबंधित कई अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं, जिस पर विभाग की नजर बनी हुई है.
Also Read This: एलजी का पुलिस को थाने से गवाही देने का आदेश न्याय व्यवस्था का मजाक : सौरभ भारद्वाज

GST Raid in Jalandhar
यह कार्रवाई विभाग की छह टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पंजाब जी.एस.टी. एक्ट, 2017 की धारा 67(4) और सेंट्रल जी.एस.टी. एक्ट, 2017 के अंतर्गत की गई है. सील की गई फर्मों को नोटिस जारी कर 26 अगस्त को जी.एस.टी. भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर-1 में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित व्यक्ति निर्धारित तिथि पर पेश नहीं होते हैं, तो अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read This: 55 लाख पंजाबी परिवारों के राशन कार्डों पर केंद्र की कैंची, CM भगवंत मान ने कहा – जब तक सीएम हूँ, कोई कार्ड नहीं कटेगा
ये हैं सील की गई फर्में (GST Raid in Jalandhar)
सूत्रों के अनुसार, पुलिस लाइन रोड स्थित रजिंद्रा नगर की मैसर्स बी.एस. ट्रेडर्स पर एस.टी.ओ. बलदीप कर्ण सिंह की अगुवाई में कार्रवाई की गई. पुलिस लाइन रोड स्थित दूसरी फर्म हनुमान ट्रेडर्स, जो अमनदीप सिंह के नाम पर दर्ज है, उसे भी सील कर दिया गया है.
तीन फर्मों को सील करने के अलावा, विभाग ने चार अन्य फर्मों पर भी दबिश देकर उनके रिकॉर्ड की जांच की. ये फर्में निम्नलिखित हैं:
- मंडी फैंटनगंज स्थित पी.आर. इंटरप्राइजेज
- मुबारकपुर शेख स्थित के.जी. इंटरप्राइजेज
- इंडस्ट्रियल एस्टेट (ढड्डा) स्थित ए.पी. इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन
- आर.एस. ट्रेडर्स
इन फर्मों पर जांच करने वाली टीम में एस.टी.ओ. अर्शदीप सिंह, ओंकार नाथ और जसविंदर पाल शामिल थे.
Also Read This: पंजाब के इस इलाके में मिले हैंड ग्रेनेड, पुलिस पहुंची मौके पर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें