रायपुर। जीएसटी की टीम ने करोड़ों रुपए की कर चोरी के मामले में राजनांदगांव स्थित फेनी इंटरप्राइजेस के ठिकाने पर गुरुवार को छापा मारा. जीएसटी की टीम ने मौके से 4500 लीटर बेस आइल (डीजल) को जब्त किया है. (पूरी खबर नीचे विस्तार से)


मिली जानकारी के अनुसार, फेनी इंटरप्राइजेस द्वारा बेस आइल को लेकर डीजल के नाम से बाजार में बेचा जाता है. इसकी बदौलत कंपनी 10 करोड़ रुपए का क्रेडिट भी ले चुकी है. लेकिन डीजल की बिक्री नहीं होने से 23 प्रतिशत वेट के हिसाब से 14 करोड़ के नुकसान को देखते हुए कंपनी के राजनांदगांव ठिकाने पर दबिश दी.
जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के नेतृत्व में दी गई दबिश में मौके से नौ बड़े-बड़े ड्रमों में रखा गया साढ़े चार हजार लीटर डीजल (बेस आइल) जब्त किया गया. संस्थान के मालिक के नागपुर में रहने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें