
अमित पांडेय, खैरागढ़। खैरागढ़ के व्यस्त बाजार में शनिवार दोपहर जीएसटी विभाग की 9 सदस्यीय टीम हरिसंस हार्डवेयर पर पहुंची. टैक्स चोरी और अनियमितताओं की आशंका में की गई छापामार कार्रवाई इतनी गुप्त रही कि आस-पास के व्यापारियों को भनक भी नहीं लगी. लेकिन देर रात तक दुकान का शटर खुला देख लोगों को अहसास हुआ. यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, परीक्षा खत्म होने के बाद स्कूल से जा रहीं थी घर…

हरिसंस हार्डवेयर में जीएसटी की रेड की खबर जैसे ही फैली, शहर के अन्य व्यापारी सतर्क हो गए. कइयों ने अपनी दुकानों के पुराने रिकॉर्ड देखना शुरू कर दिया, तो कुछ ने अपने संपर्कों से जानकारी जुटाने की कोशिश की. लेकिन जीएसटी अधिकारी पूरी तरह से खामोश रहे. किसी ने भी कार्रवाई की न तो पुष्टि की, और न ही खंडन नहीं किया. हर किसी को एक ही जवाब मिला, “जांच पूरी होने तक कोई बयान नहीं दिया जाएगा.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें